
सलमान ने इस शो के दौरान करण से कहा कि मैं गर्लफ्रेंड या शादी की बात पर कुछ भी कहने से बचता हूं कि यह मुझे भी नहीं मालूम कि मेरी शादी कब होगी। करण ने जब सलमान के वर्जिन होने पर चुटकी ली तो सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा कि हां, मैं बिल्कुल वर्जिन हूं। बातों बातों में सलमान ने हंसी मजाक में कह दिया कि मुझे अकेले सोना पसंद है इसपर करण ने कहा कि मैं तकिया का इस्तेमाल करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं खुद को फिल्म उद्योग में बिलो एवरेज एक्टर मानता हूं। सलमान ने कहा कि शाहरूख खान का रोमांटिक किरदार, आमिर खान की सिंसयरिटी और अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग का कोई मुकाबला नहीं है। सलमान ने चार अभिनेताओं शाहरूख खान ,आमिर खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के बारे में कहा कि ये सब मुझसे ज्यादा मेहनत करते हैं लेकिन मैं उनके जैसा मेहनत नहीं करता। सलमान ने कहा कि आज से अगर मैंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया होता तो शायद मुझे टीवी सीरियल में भी रोल नहीं मिलता। सलमान ने शो में बॉलीवुड की सबसे दिलकश और मेहनती अदाकारा दीपिका पादुकोण को करार दिया।